Maharajganj

धमकी के आहत से आकर पनियरा ब्लाक के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास,अस्पताल में भर्ती

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  पनियरा ब्लॉक के सामने युवक ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। कुछ लोगों की धमकी से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया।मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस उसे थाने ले गई। आत्मदाह करने वाले युवक को पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती करा दिया है।  रविवार को सुबह पनियरा थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द नवीगंज निवासी उदय भान सिंह नगर पंचायत पनियरा द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यों से संबंधित सूचना मांगी थी। सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुए गोलमाल को लेकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि कार्रवाई के डर से तीन लोगों ने शिकायतकर्ता उदय भान सिंह को जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की लगातार धमकी दी। इससे आहत होकर रविवार को सुबह उदय भान सिंह ने पनियरा ब्लॉक मुख्यालय के सामने अपने शरीर के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।आसपास टहल रहे लोगो ने उदय भान सिंह को बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस  युवक को थाने ले आई जहां कार्रवाई की बजाय दोनों पक्ष के बीच वार्ता कराने लगी। थाने पर आए उदय भान सिंह का हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में भर्ती कराया है। जिसे इलाज के कराने के बाद थाने में आए हुआ हैं। थाने पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई भाजपा के नेता भी थाने पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची